फ्री रिचार्ज ट्रिक्स, फ्री शॉपिंग ट्रिक्स, न्यू ऑफर्स एवम् डिस्काउंट एण्ड कैशबैक वाउचर, कूपन्स की जानकारी सीधा व्हाट्स अप्प WHATSAPP पर पाने के लिए हमे इस नंबर पर वाहट्स अप्प मैसज करें अपने नाम के साथ- + 91 999 183 8912
  • Posted by : Exam Affairs Friday, December 25, 2015

    How to root android? What is Rooting Android Phone In Hindi ( Advantages and Disadvantages )

     इस पोस्ट में आप जानेंगे की एंड्राइड में रूट करना क्या होता, कैसे होता हैं और रूट करने के क्या फायदे और नुकसान हैं ?


    Root क्या होता है ?


    1) फोन रूट वह क्रिया है जिसके द्वारा आप अपने फोन में बहुत से चेंजेस कर सकते हैं।

     2) इसे जेलब्रेकिंग भी कहा जाता है।
     इसकी मदद से आप न केवल अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम बल्कि लॉक सिस्टम, मेन्यु और यूजर इंटरफेस तक में बदलाव ला सकते हैं।

    3) इस क्रिया द्वारा फोन में उपलब्ध ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह एक नया एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम (यानि कस्टमाइज एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम) को इंस्टाल किया जा सकता है।

    4) कुल मिलाकर कहें तो आप अपने एंड्रायड को अपनी पसंदानुसार बना सकते हैं।

    5) कोई भी mobile को हम guest user की तरह use करते हैं न कि administrator की तरह.इसका मतलब यह होता है कि हम अपने Mobile को fully control नहीं कर पाते  हैं जिसकी वजह से हम mobile में पहले से installed apps को uninstall या फिर दुसरे काम नहीं कर सकते |

    6) अगर हमने अपना mobile को Root किया हुआ है तो हम उसके Administrator बन सकते हैं और उसमे pre-installed apps या दुसरे functions को fully control कर सकते हैं |

    Root करने के फायदे :-


    1. यह mobile के Hidden Features को unlock कर सकता है

    2. यह Battery Life को बढ़ता है

    3. ये आपको पूरी तरह से privacy देने में मदद करता है

    4. Ad Free apps में काम आता है

    5. Bloatware को uninstall करने में मदद करता है

    6. फ़ोन की speed को बढाता है

    7. आसानी से backup कर सकते हैं


    रूट करने के नुकसान:

    1. रूट करने से फोन की वारंटी और गारंटी खत्म हो जाती है। आप इसका फायदा नहीं उठा सकतें।

    2. सबसे बड़ा नुकसान फोन के खराब हो जाने का होता है क्योंकि अगर रूट करते समय ठीक प्रकार से रुल्स को फॉलो नहीं किया तो आपका एंड्रायड बेकार हो सकता है।

    3. सुरक्षा की दृष्टि से फोन कमजोर हो जाता है रूट करने के बाद।

    4. सुरक्षा खत्म होने से फोन पर वायरस अटैक या उससे पर्सनल इंफॉर्मेशन चोरी करने का खतरा दोगुना हो जाता है। इसलिए गूगल की वॉलेट सेवा रूट किए गए फोन्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

    आइये अब रुट करना सीखते है: बिना किसी लैपटॉप/ कंप्यूटर/PC के


    1) सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में KINGROOT APP को डाउनलोड करें

    Link ओपन होने पर DOWNLOAD AS A FREE MEMBER पर क्लिक करें।

    2) अब इस अप्प को इनस्टॉल करें



    3) kingroot अप्प को open करें एवं ऊपर की तरफ scroll करें।



    4) TRY IT  पद क्लिक करें।



    5) NO ROOT PERMISSION ICON पर क्लिक करें।



    6) START ROOT पर क्लिक करें।



    7) अब आपका  रुट status चेक हो रहा है।



     8) आपके एंड्राइड फ़ोन का रुट process चल रहा है।



    9) wow! आपका फ़ोन successfully रुट हो गया।


    थैंक यू।

    यदि आपको ये पोस्ट helpful लगे तो फेसबुक पेज लाइक करना न भूले।

    आप अपने doubts कमेंट बॉक्स में डाल सकतें हैं।

    फ्री रिचार्ज और फ्री शोप्पिंस से रिलेटेड पोस्ट whatsapp पर पाने क लिए broadcast सर्विस को सब्सक्राइब करना न भूलें।

    whatsapp पर msg करें "SUB- YOUR NAME"
    हमारा whatsapp no है: +91 999 183 8912

    { 1 comments... read them below or add one }

  • - Copyright © EXCLUSIVE DEALS 4U - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -